Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ग्वालियर की नाबालिग को शादी का झांसा देेकर जयपुर में रेप – Sabguru News
Home Breaking ग्वालियर की नाबालिग को शादी का झांसा देेकर जयपुर में रेप

ग्वालियर की नाबालिग को शादी का झांसा देेकर जयपुर में रेप

0
ग्वालियर की नाबालिग को शादी का झांसा देेकर जयपुर में रेप
16 year old Gwalior girl raped in jaipur hotel on pretext of marriage
16 year old Gwalior girl raped in jaipur hotel on pretext of marriage
16 year old Gwalior girl raped in jaipur hotel on pretext of marriage

जयपुर/ग्वालियर। सिरोल थाना क्षेत्र में 16 साल की नाबालिग ने गुरुवार को दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडि़त ने बताया कि आरोपी युवक उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ मुरैना, भिंड ले जाते हुए जयपुर ले गया।

जयपुर के होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

सिरोल थाना प्रभारी संतोष सिंह भदौरिया ने बताया कि 16 साल की नाबालिग ने शिकायत की कि नीतेश जाटव निवासी अशोक कॉलोनी से उसकी दोस्ती हो गई थी।

नीतेश उससे शादी करने की कह रहा था और उसे झांसा देकर 27 अगस्त की रात बस से मुरैना ले गया। मुरैना में एक दिन रुकने के बाद भिंड ले गया और वहां से जयपुर पहुंचा। यहां नीतेश ने एक होटल में कमरा लिया और नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।