Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
16 वर्षीय रेप पीडिता ने दिया नवजात बालक को जन्म – Sabguru News
Home Madhya Pradesh Anuppur 16 वर्षीय रेप पीडिता ने दिया नवजात बालक को जन्म

16 वर्षीय रेप पीडिता ने दिया नवजात बालक को जन्म

0
16 वर्षीय रेप पीडिता ने दिया नवजात बालक को जन्म
16 year old rape victim gives birth to a baby boy in Anuppur
16 year old rape victim gives birth to a baby boy in Anuppur
16 year old rape victim gives birth to a baby boy in Anuppur

अनूपपुर। अनूपपुर में भालूमाडा थाना अंतर्गत एक ग्राम की रेप पीडित 16 वर्षीय किशोरी ने सोमवार को एक नवजात को जन्म दिया।

मालूम हो कि रेप के बाद उसके पेट में गर्भ आ जाने तथा दूसरे समाज के युवक द्वारा दुष्कर्म कि जाने के कारण मां-बाप ने भी उसे छोड दिया था। बाद में उसकी दादी मां ने अपने पास रखकर समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया। प्रसव दर्द होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परासी में प्रसव दौरान नवजात बालक का जन्म हुआ।

जानकारी मिलने पर क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य माया चौधरी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल, डॉ.मरावी की उपस्थिति में किशोरी की भविष्य को लेकर योजनाओं का लाभ दिलाने के आश्वासन के साथ कपडे एवं सामग्री प्रदान कर मदद की गई।

ज्ञातव्य है कि आरोपी विगत माह से जेल में है। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने किशोरी के भविष्य को देखते हुए शासन से सहायता एवं रोजगार मौखिक प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने की बात कहीं।