भोपाल/जबलपुर। आदि शक्ति जगत जननी मां जगदम्बा की आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्र उत्सव इस बार 11 दिन का होगा।
ज्योतिषीय गणना और तिथि के अनुसार इस बार नवरात्र में एक तिथि का दो दिनों तक प्रभाव बन रहा है। यह संयोग 16 साल बाद बन रहा है। जब नवरात्र महोत्सव 11 दिनों तक चलेगा।
बगुला मुखी मंदिर के महंत ब्रम्हचारी चैतन्यानंद महाराज ने बताया कि ज्योतिष की गणना, तिथि और कालखंड के आधार पर की जाती है।
तिथि के अनुसार ही सभी धार्मिक व्रत एवं त्यौहार मनाने का शास्त्रों में वर्णन है। वैसे तो नवरात्र 9 दिन में समाप्त हो जाती हैं और दशवें दिन विजयादशमी को दशहरा मनाया जाता है लेकिन इस बार द्वितीया तिथि दो दिन तक रहेगी।
जिससे नवरात्र में होने वाली 9 देवियों की पूजन 10 दिन तक चलेगी और 11 वें दिन 11 अक्टूबर को विजया दशमी मनाई जाएगी। इसलिए नवरात्र का पर्व 11 दिन तक चलेगा।
ऐसा ही संयोग 16 वर्ष पूर्व सन 2000 में भी बना था। नवरात्रि में मां आदिशक्ति के नौ अलग-अलग रूपों के पूजन का विधान है।
वहीं नवरात्र नजदीक आते ही शहर के सभी मठ-मंदिरों में नवरात्र पूजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
विशेष रूप से बड़ी खेरमाई, छोटी खेरमाई, बगलामुखी मठ, जय मातेश्वरी मंदिर, कालीमठ आमनपुर, गौतम मढिय़ा, पंडा की मढिय़ा सहित तमाम मंदिरों में साफ-सफाई कर रंग-रोगन किया जा रहा है।