अजमेर। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता के 16वें दिन चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर में दूसरे दौर के तीन मैच खेले गए। बारिश के कारण मैच 12-12 ओवर के किए गए।
रविवार को सुबह 7 बजे वार्ड 39ए और वार्ड 40ए के बीच मैच हुआ। 39ए ने टॉस जीता तथा पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। टीम40ए ने 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 97 रन बनाए। देवेन्द्र ने 43 रन व भुपेन्द्र ने 29 रनों का योगदान दिया। टीम 39ए के कुन्दन ने 2 विकेट लिए।
टीम 39ए लक्ष्य का पीछा करते 10.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 98 रन बनाकर मैच अपने कब्जे में कर लिया। सुभाष ने नाबाद 60 रन व आयुष ने 11 रनो का योगदान दिया। टीम 40ए के दीपक ने 1 विकेट लिया। टीम 39ए का सुभाष मैन ऑफ द मैच रहा।
दूसरा मैच 11 बजे वार्ड 41ए और वार्ड 15बी के बीच खेला गया। 41ए ने टॉस जीता ओर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। टीम 15बी ने 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 87 रन बनाए। नीरज नेे 22 रन व शुभम ने 8 रनों का योगदान दिया। टीम 41ए के अनिरुद्ध, शुभम व नरेन्द्र ने दो—दो विकेट लिए। टीम 41ए ने मात्र 10 ओवर में ही 88 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया। नरेन्द्र ने नाबाद 44 रन व शुभम ने नाबाद 38 रनों का योगदान दिया। टीम 41ए का नरेन्द्र मैन ऑफ द मैच रहा।
तीसरा मैच अपरान्ह 3 बजे वार्ड 43ए और वार्ड 44ए के बीच मैच हुआ। 43ए ने टॉस जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने 8 विकेट खोकर 12 ओवर में 85 रन बनाए। टीम 43ए के अमित ने 33 रन व धमेन्द्र ने 19 रनों का योगदान दिया। टीम 44ए के सोनू ने 3 विकेट व प्रवीण ने 1 विकेट लिया।
टीम 44ए ने बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 11.1 ओवर में 86 रन बनाकर मैच में विजय हासिल की। टीम 44ए के मोहित ने नाबाद 29 रन व प्रवीण ने नाबाद 27 रनो का योगदान दिया। टीम 43ए के राहुल व कपील ने 1-1 विकेट लिए। टीम 44ए का प्रवीण मैन ऑफ द मैच रहे पर उन्होने अपने टीम के खिलाडी मोहित को अपना मैन आफ द मैच का पुरस्कार दे दिया।