झुंझुनू। पंचकुला में राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हाल ही में राजस्थान के पैरा एथलीटों में दौड़ प्रतियोगिता में झुंझुनू जिले के सिंघाना गांव की बेटी संजूकुमारी सैनी ने 400 मीटर में स्वर्ण व 200 मीटर में कांस्य पदक जीतकर अपने माता पता व गांव व जिला में नाम रोशन किया है।
संजू सैनी के ममेरे भाई एडवोकेट व कृषि उपज मंडी के सदस्य जतनकिशोर सैनी बाघोली ने बताया कि बेटी बेटों से कहीं भी कम नहीं होती है। गांवों की बेटियां भी आज नाम रोशन करने मे कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
संजू सैनी की जीत पर सांसद संतोष अहलावत, उदयपुरवाटी विधायक शुभकरण चौधरी, खेतड़ी विधायक पूर्णमल सैनी, उप जिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी बगड़, सरपंच मुक्तिलाल सैनी पापड़ा, पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी बाघोली, मीणा समाज के जिलाध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा, ज्योतिबा फूले पंच के अध्यक्ष कैलाश सैनी नीमकाथाना, सरदाराराम माली बाघोली, रामनिवास जहाज, मेघराज सैनी बाघोली, सुमन सैनी सरपंच किशोरपुरा आदि ने खुशियां मनाकर आभार जताया।