Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ट्रेवल्स संचालक ने दुबई-थाईलैंड भेजने के नाम 17 लोगों को ठगा - Sabguru News
Home Headlines ट्रेवल्स संचालक ने दुबई-थाईलैंड भेजने के नाम 17 लोगों को ठगा

ट्रेवल्स संचालक ने दुबई-थाईलैंड भेजने के नाम 17 लोगों को ठगा

0
ट्रेवल्स संचालक ने दुबई-थाईलैंड भेजने के नाम 17 लोगों को ठगा
17 people allegedly duped by Travel operator over Dubai-Thailand tour
17 people allegedly duped by Travel operator over Dubai-Thailand tour
17 people allegedly duped by Travel operator over Dubai-Thailand tour

इंदौर। एक ट्रेवल्स संचालक ने दुबई के टूर के नाम पर 17 लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर डाली। बाद में पता चला कि टिकट फर्जी हैं। जब ठगाए लोगों ने पैसे वापस मांगे तो संचालक ने थाईलैण्ड भेजते हुए और पैसे ले लिए। बाद में पीडित खुद के पैसे से इंतजाम कर भारत वापस पहुंचे और संचालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

तुकोगंज पुलिस के अनुसार शिव पिता उमाशंकर नानेरिया व उनके परिवार और मित्रों सहित कुल 17 लोगों ने दुबई घूमने का कार्यक्रम बनाया था। इसके लिए शिव दवा बाजार स्थित साहनी टूर एंड ट्रेवल्स पर पहुंचे थे। यहां ट्रेवल्स संचालक हर्ष साहनी ने सभी लोगों से एयर टिकट के नाम पर 3 लाख रुपए ले लिए।

बाद में किश्तों में और पैसे लेते हुए करीब 10 लाख रुपए हर्ष ने ले लिए और दुबई का एयर टिकट दे दिया। कुछ दिनों बाद शिव को पता चला कि टिकट फर्जी है। इस पर उन्होंने हर्ष से पैसे मांगे। इस पर हर्ष ने दुबई के टिकट फिर से दिए और बकाया राशि ले ली। हर्ष ने परिवार के लोगों को मुंबई पहुंचने और वहां पर वीसा दिलवाने की बात कही।

जब परिवार के लोग दुबई जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे तो यहां जेट एयरवेज के अधिकारियों ने बताया कि यह टिकट फर्जी है। इस पर शिव ने हर्ष को फोन कर थाईलैण्ड का टूर करवाने की बात कही। इस पर हर्ष ने और पैसे मांगे। इस पर शिव के साथी गोपाल नानेरिया ने हर्ष को 4 लाख रुपए और पहुंचा दिए।

इसके बाद हर्ष ने एक ट्रेवल्स कंपनी के खाते में दो लाख रुपए और डलवाने को कहा। इस पर पीड़ितों ने फिर पैसे दे दिए। दो दिन बाद परिवार थाईलैण्ड पहुंच गया। यहां ट्रेवल एजेंट पुनीत ने आग टूर बढ़ाने से साफ इंकार कर दिया।

पुनीत ने बताया कि हर्ष ने उसे आगे के टूर के पैसे नहीं दिए हैं। पीड़ित परिवार विदेश में फंस गया। पीड़ित के अनुसार जब कोई रास्ता नहीं बचा कि उन्होंने जैसे-तैसे कर पैसों का इंतजाम किया और भारत पहुंचे।

शिव के अनुसार थाईलैण्ड का जो टिकट दिया गया था, वह भी फर्जी निकला था। इस तरह हर्ष ने परिवार से लाखों की ठगी कर डाली। अब पुलिस ने हर्ष पर मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई कर रही है।

एक ही प्लॉट तीन जगह बेच डाला

धोखाधड़ी का एक अन्य मामला छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में सामने आया। यहां एमओजी लाइंस निवासी नितिन पिता अशोक ने अंकुर पिता अजय निवासी सुदामा नगर से एक प्लॉट खरीदा था। बाद में नितिन को पता चला कि अंकुर ने उक्त प्लॉट का सौदा दो अन्य व्यक्तियों से भी कर दिया है। इस पर नितिन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है।