Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शौच करने गई युवती के साथ गैंगरेप, तीन के खिलाफ मुक़दमा – Sabguru News
Home Breaking शौच करने गई युवती के साथ गैंगरेप, तीन के खिलाफ मुक़दमा

शौच करने गई युवती के साथ गैंगरेप, तीन के खिलाफ मुक़दमा

0
शौच करने गई युवती के साथ गैंगरेप, तीन के खिलाफ मुक़दमा
17 year old girl raped by three in maharajganj
17 year old girl raped by three in maharajganj
17 year old girl raped by three in maharajganj

कोठीभार (महराजगंज)। महाराज गंज जिले कोठीभार थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के साथ दुराचार हुआ है। वह शौच करने के गांव से बाहर निकली थी। पुलिस ने सोमवार को मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

कोठीभार थानाक्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीया युवती शौच के लिए गांव के बाहर निकली थी। उसी समय पहले से ही घात लगाए 3 युवकों ने युवती को पकड़कर दुराचार किया।

युवती के चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे लोगों को देखकर तीनों युवक फरार हो गए। पीड़िता के पिता ने इसकी सूचना 100 नम्बर पर दी। अब मामले में मुक़दमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कोठीभार पुलिस ने गांव के ही 3 युवकों के विरुद्ध धारा 376 आईपीसी व पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है।

https://www.sabguru.com/couple-tied-a-tree-publicly-beaten-up-in-kaushambi/

https://www.sabguru.com/uttar-pradesh-8-simi-terrorists-who-escaped-bhopal-jail-slashed-throat-of-a-security-guard/

https://www.sabguru.com/rishikesh-police-rescues-seven-women-involved-in-prostitution-couple-arrested/