भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि बीते राज्य में बीते तीन सालों में 175 महिलाएं आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने की शिकार हुईं, जबकि इसी अवधि में 5,935 रेप के मामले सामने आए।
कांग्रेस के विधायक तारा प्रसाद बाहिनिपति के एक लिखित सवाल का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2015 में महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने के 42 मामले दर्ज किए गए, जबकि 2016 में साइबर अपराध के 40 मामले दर्ज किए गए।
उन्होंने कहा कि इन घटनाओं की संख्या मौजूदा साल में बढ़ी है। इस साल सितम्बर के अंत तक 93 मामले पंजीकृत किए गए, जबकि 2015 से 2017 के बीच साइबर अपराध से जुड़े 1,261 मामले दर्ज किए गए।
उन्होंने कहा कि तीन सालों में 5,935 रेप के मामले दर्ज किए गए। साल 2015 में दर्ज किए गए 2,286 मामलों में 109 सामूहिक दुष्कर्म के मामले रहे।
पटनायक ने कहा कि 2016 में दुष्कर्म के 2,144 मामले व 96 सामूहिक दुष्कर्म के मामले रहे। इसी तरह इस साल सितंबर तक 1,105 दुष्कर्म के मामले व 83 गैंगरेप के मामले दर्ज किए गए। उन्होंने कहा कि बीते तीन सालों में 3,040 रेप के मामलों में आरोपपत्र दाखिल किए गए हैं।