Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भारत ने अंडर-18 हॉकी एशिया कप का खिताब जीता – Sabguru News
Home Headlines भारत ने अंडर-18 हॉकी एशिया कप का खिताब जीता

भारत ने अंडर-18 हॉकी एशिया कप का खिताब जीता

0
भारत ने अंडर-18 हॉकी एशिया कप का खिताब जीता
under-18 asia cup hockey final : india beat bangladesh 5-4 to claim title
under-18 asia cup hockey final : india beat bangladesh 5-4 to claim title
under-18 asia cup hockey final : india beat bangladesh 5-4 to claim title

नई दिल्ली। भारत ने बांग्लादेश के ढाका में खेले जा रहे अंडर-18 हॉकी एशिया कप का खिताब जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को एक रोमांचक मुकाबले में 5-4 से हराया।

बता दें कि प्रतियोगिता के शुरूआती मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को इसी स्कोर से मात दी थी। दोनों ही टीमें हॉफ टाइम तक 1-1 की बराबरी पर थीं। दूसरे हॉफ में दोनों ही टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया।

एक समय भारतीय टीम ने 3-2 की बढ़त भी ले ली, लेकिन इसके 13 मिनट बाद ही बांग्लादेश ने बराबरी कर ली। हालांकि बांग्लादेश की खुशी ज्यादा देर नहीं रही और भारत ने कुछ सेकेंड बाद ही गोल कर अपनी बढ़त 4-3 कर ली।

लेकिन इसके बाद बांग्लादेश ने भी वापसी करते हुए 4-4 की बराबरी कर ली। मैच खत्म होने की 20 सेकेंड पहले ही भारत ने पांचवा गोल कर खिताब अपने नाम कर लिया।