Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
तस्करों का खेल : गुवाहाटी- बाड़मेर एक्सप्रेस में मिली 18 किलो अफीम – Sabguru News
Home Breaking तस्करों का खेल : गुवाहाटी- बाड़मेर एक्सप्रेस में मिली 18 किलो अफीम

तस्करों का खेल : गुवाहाटी- बाड़मेर एक्सप्रेस में मिली 18 किलो अफीम

0
तस्करों का खेल : गुवाहाटी- बाड़मेर एक्सप्रेस में मिली 18 किलो अफीम
18 kg of opium milk seized from guwahati - barmer express in barmer
18 kg of opium milk seized from guwahati - barmer express in barmer
18 kg of opium milk seized from guwahati – barmer express in barmer

जोधपुर। अफीम की तस्करी करने वालों ने अब अपना ठिकाना बदल लिया है। अब तक तो हावड़ा में अफीम पकड़ी जा रही थी।

मगर शनिवार को रेलवे पुलिस ने गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस में अफीम बरामद की है। मगर तस्कर हाथ नहीं लगे है। यह अफीम तीन बैग में भरी हुई थी। रेलवे पुलिस ने अब तक 45 दिन में 63 किलो से ज्यादा अफीम बरामद की है।

रेलवे पुलिस अधीक्षक ललित माहेश्वरी ने बताया कि रेलवे पुलिस की ओर से ट्रेनों की विशेष चैकिंग की जा री है। इसी कड़ी में आज सुबह रेलवे पुलिस के दशरथ, धनराज आदि ने गुवाहाटी- बाड़मेर एक्सप्रेस की चैकिंग की।

तब तीन बैग लावारिश हालत में मिले। बैग की तलाशी में 18 किलो अफीम बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक जीआरपी माहेश्वरी ने बताया कि अब तक ट्रेनों में पिछले 45 दिनों में 63 किलो अफीम बरामद की जा चुकी है।

अब तक तो हावड़ा में अफीम लाई जा रही थी। कल भी राइकाबाग बस स्टेण्उ पर पुलिस ने साढ़े चार किलो अफीम बरामद की थी।