कुंदुज। अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत में चल रहे सरकारी सुरक्षा बलों के अभियान के दौरान हवाई हमले में कम से कम 18 आतंकवादी मारे गए।
सेना के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। सेना के प्रवक्ता गुलाम हजरत करीमी ने कहा कि सेना के लड़ाकू विमानों ने दस्त-ए- अर्ची जिले में विगत 24 घंटों में तालीबान के ठिकानों को निशाना बनाए।
एक अधिकारी के अनुसार हवाई हमले शुक्रवार को शुरू किए गए जो अब भी जारी हैं। इस हमले में पांच और आतंकी घायल हुए हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि कुंदुज और पड़ोसी राज्यों- तखर एवं बघलान में स्थाई शांति की बहाली तक आतंकियों के ठिकानों पर जमीनी व हवाई हमले जारी रहेंगे। हालांकि तालीबान ने अभियान में मारे गए अपने आतंकियों के संबंध में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।