![ब्राजील में जहाज दुर्घटनाग्रस्त, 19 की मौत ब्राजील में जहाज दुर्घटनाग्रस्त, 19 की मौत](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/08/ship-sinks.jpg)
![19 dead in Brazil river ship sinking](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/08/ship-sinks.jpg)
ब्रासीलिया। ब्राजील में लगभग 70 लोगों को ले जा रहे एक जहाज के नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य लापता हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा बुधवार को अमेजोनियन क्षेत्र के पारा राज्य की जिंगु नदी में हुआ।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जहाज सोमवार रात सांतारेम से विटोरिया जी जिंगु जा रहा था। अब तक करीब 25 लोगों को बचाया जा चुका है।