नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी जिले के जहांगीरपुरी इलाके में अजमेर शरीफ उर्स में जा रही यात्री से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। निरंकारी ग्राउंड के नजदीक बस अंडरपास के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में बस में बैठे करीब 19 लोगों को चोटें आई हैं।
सूचना मिलने पर मौके पर जहांगीरपुरी पुलिस व पीसीआर पहुंच गई। बस में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।
पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार रविवार रात करीब 12.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि निरंकारी गांव के पास बने बुराड़ी अंडरपास के नजदीक एक बस पलट गई है। दरअसल, हर साल अलग-अलग राज्यों से अजमेर शरीफ उर्स में जाने वाले यात्रियों की बसें निरंकारी ग्राउंड में ठहरती हैं।
यहां पर यात्री कुछ देर विश्राम करने के बाद आगे के लिए निकल जाते हैं। यह बस भी यूपी के प्रतापगढ़ से अजमेर जा रही थी। बस में कुल 45 लोग सवार थे। कुछ चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि आधी रात को बस के ड्राइवर को झपकी आ गई थी।
डिवाइडर से टकराने की वजह से बस के पिछले हिस्से के दोनों पहिये बाहर निकल गए। घायलों में मरियम, जमीना, अब्दुल व नजीम को चोटें आईं। बाकी को हल्की फुल्की चोट लगी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।