Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जयपुर : पहले की युवती से दोस्ती फिर लूट ली अस्मत – Sabguru News
Home Breaking जयपुर : पहले की युवती से दोस्ती फिर लूट ली अस्मत

जयपुर : पहले की युवती से दोस्ती फिर लूट ली अस्मत

0
जयपुर : पहले की युवती से दोस्ती फिर लूट ली अस्मत
19 year old girl Allegedly raped by boyfriend in jaipur
19 year old girl Allegedly raped by boyfriend in jaipur
19 year old girl Allegedly raped by boyfriend in jaipur

जयपुर। जयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में एक युवक द्वारा युवती से दोस्ती गांठकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार जगतपुरा की रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि 2012-13 में वह जिस स्कूल में पढ़ती थी और वहीं पढऩे वाले प्रतीक नागपाल (22)से उसकी जान-पहचान हुई।

पिछले हफ्ते दोनों गौरव टावर पर मिले थे। इसके बाद से प्रतीक ने युवती से दोस्ती की व रविवार को अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गया और अक्षयपात्र मन्दिर के पास सुनसान जगह ले जाकर रेप किया।

पीडि़ता ने विरोध किया तो प्रतीक उसे बदनाम करने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

https://www.sabguru.com/teenage-girl-abducted-and-gangraped-by-two-youth-in-bareilly/

https://www.sabguru.com/4-youth-arrested-loot-kanpur/

https://www.sabguru.com/tenant-landlord-arrested-raping-16-year-old-girl-haridwar/

https://www.sabguru.com/doctor-took-addictive-pill-rapes-assistant-azamgarh/

https://www.sabguru.com/chhattisgarh-deaf-mute-teenager-raped-by-two-in-surajpur/

https://www.sabguru.com/pune-3-students-raisoni-engineering-college-arrested-raping-1-st-year-student/

https://www.sabguru.com/grp-constables-wife-raped-by-another-conistable-in-baghpat/