Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गैंगरेप के बाद युवती को चलती कार से फेंका – Sabguru News
Home UP Allahabad गैंगरेप के बाद युवती को चलती कार से फेंका

गैंगरेप के बाद युवती को चलती कार से फेंका

0
गैंगरेप के बाद युवती को चलती कार से फेंका
19 year old girl battles for life after being gangraped in a moving car in allahabad
19  year old girl battles for life after being gangraped in a moving car in allahabad
19 year old girl battles for life after being gangraped in a moving car in allahabad

इलाहाबाद। यूपी में इलाहाबाद के झूंसी क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है। गैंगरेप के बाद युवती को सड़क पर फेंककर आरोपी भाग छूटे। फिलहाल अस्पताल में भर्ती 19 वर्षीययुवती जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि रोडवेज कार्यशाला के पास मंगलवार रात सड़क किनारे घायल अवस्था में एक युवती को देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया।

होश में आने पर युवती ने पुलिस को बताया कि वह प्रतापगढ़ की निवासी है और अपनी मां से झगड़ कर इलाहाबाद आई थी। यहां एक कार में सवार चार युवकों ने उसे अगवा कर सामूहिक बलात्कार किया और चलती गाड़ी से फेंककर फरार हो गए। पुलिस पीडित द्वारा युवकोें के स्केच तैसार कर उनकी धरपकड़ का प्रयास कर रही है।