सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिलेभर में शुक्रवार अल सुबह शुरू हुई बारिश के दौर मे पूरे जिले में बादल जमकर बरसे। जिला मुख्यालय पर सवेरे आठ बजे तक ढाई इंच बारिश हुई है।
सिरोही कंट्रोल रूम के अनुसार सिरोही में 64 मिलीमीटर, आबूरोड में 62 मिमी, माउण्ट आबू में 54 मिमी, पिण्डवाडा में 34 मिमी, रेवदर में 53 मिमी तथा शिवगंज में 9.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
इस बारिश से जिले भर में नादी-नालों में जोरदार पानी बहा। सिरोही समेत कई स्थानों में झरने शुरू हो गए। जिला मुख्यालय पर मातर माता के झरने को देखने के लिए लोग उमडने लगे।
-दानदाताओं की मेहनत रंग लाई, दूधिया तालाब में आया पानी
हाल ही में दानदाताओं के सहयोग से खोदे गए दूधिया तालाब में पानी क आवक शुरू हो गई। यह तालाब पहले मैदान की स्थिति में था। इसमें बबूल का जंगल उगा हुआ था। आवक के सारे रास्ते बंद थे। लेकिन, निजी हाथों ने इसे गहरा करने का बीडा उठाया।
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जब सिरोही शहर के लाखेराव तालाब को भाजपा ने राजनीति का अखाडा बना दिया तो सिरोही शहर के दानदाताओं ने सिरोही के पूर्व नरेश रघुवीरसिंह देवडा से बात करके इस तालाब को खोदने की अनुमति ले ली।
उनकी स्वीकृति के बाद मुकेश मोदी, पंकज गांधी, उत्तम के जैन, जल बिरादरी समेत अन्य दानदाताओं के सहयोग से इस तालाब को खोदा गया। इसमें से करीब 4 लाख से ज्यादा ट्राॅली मिट्टी डीसिल्टिंग करके निकाली गई। इसके आवक के रास्तों को खोला गया। इससे पहली ही तेज बारिश मे इसमें पानी की जबरदस्त आवक हुई।