Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सागर में नहा रही नाबालिग को घूरने पर 2 कांस्टेबल निलंबित – Sabguru News
Home India City News सागर में नहा रही नाबालिग को घूरने पर 2 कांस्टेबल निलंबित

सागर में नहा रही नाबालिग को घूरने पर 2 कांस्टेबल निलंबित

0
सागर में नहा रही नाबालिग को घूरने पर 2 कांस्टेबल निलंबित
2 constables suspended after stalking minor girl in Sagar
2 constables suspended after stalking minor girl in Sagar
2 constables suspended after stalking minor girl in Sagar

सागर। मध्य प्रदेश में महिलाओं से छेड़छाड़ के पुलिस अफसरों व जवानों पर लग रहे आरोपों के बीच सागर से एक और खबर आई है। तालाब में नहा रही नाबालिग लड़की को दो कांस्टेबलों ने घूर कर देखा। इसकी थाने में शिकायत हुई तो गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने दोनों को निलंबित कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को महिलाओं ने एक नाबालिग के साथ कोतवाली पहुंचकर शिकायत की थी कि तालाब के चकराघाट पर नहाने के बाद कपड़े बदल रही नाबालिग को दो कांस्टेबल घूर-घूरकर देख रहे थे।

इस मामले के चर्चा में आने पर गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने रविवार सुबह पहले ट्वीट किया कि मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को नहाने के दौरान दो कांस्टेबलों द्वारा घूरने का मामला संज्ञान में आया है।

उसके तीन मिनट बाद ही दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि दोनों कांस्टेबलों को निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए हैं। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

यहां महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि मामला कोतवाली क्षेत्र का है और राज्य के गृहमंत्री उसे मोतीनगर थाने का बता रहे हैं। सागर गृहमंत्री का गृहनगर भी है। मोतीनगर थाना प्रभारी अनिल मौर्य ने बताया है कि यहां ऐसा कोई मामला ही नहीं हुआ है।