शिवगंगा। तमिलनाडु में शिवगंगा जिले के एम पुदुर इलाके में ‘जल्लीकट्टू’ सांडों पर काबू पाने का खेल में दो दर्शकों की मौत हो गई, जबकि 80 लोग घायल हो गए।
इस घटना में मारे गए दो दर्शकों में शामिल एक व्यक्ति के शरीर में एक सांड ने सींग घोंप दी। सांड के हमले के बाद इंजीनियरिंग स्नातक 32 वर्षीय तिरनवकराउ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति की उस समय दहशत से मौत हो गई जब एक अन्य सांड उसकी ओर दौड़ता हुआ आ रहा था।
पुलिस ने बताया कि सांड बैरिकेड से टकराया, जिसके पीछे वह व्यक्ति खड़ा था। डऱ के कारण उसे दिल का दौरा पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में 80 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से अधिकतर लोग सांडों को काबू में करने वाले लोग हैं।
ज्यादातर घायलों का आयोजन स्थल पर बनाए गए चिकित्सा सुविधा केंद्र में ही इलाज किया गया जबकि कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसके अलावा आयोजकों द्वारा इनाम के विजेताओं की गलत घोषणा को लेकर दो गुटोंं के बीच हुई झड़प में पांच लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि इनाम के तौर पर ज्यादातर मोटरबाइक थीं जिन्हें हिंसा में क्षतिग्रस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि झड़प के संबंध में दस लोगों को हिरासत में लिया गया है।