चेन्नई। जल्लीकट्टू के मुद्दे पर तमिलनाडु के राज्यपाल के द्वारा अध्यादेश जारी किये जाने के बाद राज्य सरकार ने विभिन्न जिलों में रविवार को जल्लीकट्टू उत्सव मनाने की अनुमति दे दी।
पुदुकोत्तायी में आयोजित जल्लीकट्टू उत्सव में दौड़ते हुए सांड़ ने भीड़ को कुचल डाला जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 129 लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर जल्लीकट्टू के मुद्दे पर तमिलनाडु के राज्यपाल के द्वारा शनिवार को अध्यादेश जारी किए जाने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम ने राज्य के युवाओं से अविलम्ब आन्दोलन को समाप्त करने का अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्लीकट्टू के मुद्दे पर अध्यादेश जारी हो जाने के बाद स्थाई निदान हो गया है। राज्य सरकार के आगामी बजट सत्र में इस अध्यादेश को पारित कर दिया जाएगा।
साथ ही अध्यादेश से जुड़े क़ानूनी पक्षों को भी निपटा लिया जाएगा ताकि बिना विवाद और बाधा के राज्य के लोग यह उत्सव मना सकें।