Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ताजमहल देखने आ रहे स्कूली बच्चों की बस पलटी, 2 की मौत, 50 घायल – Sabguru News
Home UP Agra ताजमहल देखने आ रहे स्कूली बच्चों की बस पलटी, 2 की मौत, 50 घायल

ताजमहल देखने आ रहे स्कूली बच्चों की बस पलटी, 2 की मौत, 50 घायल

0
ताजमहल देखने आ रहे स्कूली बच्चों की बस पलटी, 2 की मौत, 50 घायल
2 killed, 50 children injured in bus accident in agra
2 killed, 50 children injured in bus accident in agra
2 killed, 50 children injured in bus accident in agra

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शुक्रवार सुबह एक बस एक्सप्रेस वे के किनारे खाई में पलट गई। इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि लगभग 50 बच्चे घायल हो गए।

यह बस हिमाचल प्रदेश के मंडी से बच्चों को लेकर आ रही थी। यह हादसा बस का टायर फटने से हुआ। घायलों को यमुनापार के कई अस्पतालों व एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार एक टूरिस्ट बस हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से आलोक भारती स्कूल के लगभग 100 बच्चों को बृज क्षेत्र में भ्रमण पर लाई थी। गुरुवार को छात्रों ने मथुरा, वृंदावन का भ्रमण किया था।

शुक्रवार की सुबह आगरा भ्रमण के लिए बस एक्सप्रेस वे के रास्ते आगरा आ रही थी। उसी समय एत्मादपुर के पास टायर फटने से हादसा हो गया और बस सड़क किनारे खाई में पलट गई।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। इसके बाद घायलों को आगरा के यमुनापार इलाके में स्थित कई अस्पतालों और एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।