नगर/भरतपुर। नगर अलवर मार्ग पर रविवार रात्रि मोराका गांव के निकट मिनीबस और ट्रक के बीच हुई आमने सामने की भिडंत में बस में सवार एक महिला और बच्चे की मौत हो गई।
घटना में लगभग दो दर्जन यात्री घायल हो गए जिनमें से पांच की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें अलवर और भरतपुर जिला अस्पतालों के लिए रैफर किया गया है इनमें से घायलों का नगर अस्पताल में उपचार जारी है।
टक्कर इतनी भीषण हुई कि बस का अगला भाग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा इसमें चालक और मृतक महिला तथा कई अन्य यात्री देर तक फसे रहें जिन्हें निकालने के लिए पुलिस ,चिकित्सा विभाग की टीमें प्रयासरत रही।
घटना रात्रि लगभग 8 बजे की बताई गई है इसमें मृत महिला और बच्चें की शिनाख्त अभी नहीं हुई है पुलिस का ओपरेशन देर रात्रि तक जारी रहा। अभी इस संबंध में अभी कोई मामला पुलिस में दर्ज नहीं हुआ है।
पुलिस ने बताया रात्रि लगभग 8 बजे अलवर से नगर की ओर आ रही मिनी बस और नगर से अलवर जा रहे ट्रक की मोराका गांव के निकट आमने सामने जबर्दस्त भिडंत हो गई जिसमें दोनों वाहन फंस गए।
बस में सवार लगभग सभी यात्रियों को चोटे आई तथा महिला और बच्चें के मौके पर ही दम तोडने की सूचना है। उल्लेखनीय है कु़छ दिन पूर्व ही इसी स्थान पर सड़क दु़र्घटना हुई थी जिसमें वाहन में सवार पांच यात्रियों की मौत हो गई।