हैदराबाद। हैदराबाद पुलिस ने कथित वैवाहिक धोखाधड़ी को लेकर शहर की एक महिला से 15.62 लाख रुपए ऐंठने के मामले में दो नाइजीरियाई सहित चार लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया।
संयुक्त पुलिस आयुक्त खुफिया विभाग टी. प्रभाकर राव ने बताया कि नाइजीरियाई अपराधियों में इग्ब्यूट किंग्सले उचेका उर्फ टोनी और इग्ब्यूट ज्यूड न्वाबुलर तथा दो अन्य बिहार के संतोष कुमार और उत्तर प्रदेश के धीरेंद्र कुमार शामिल हैं। इन सभी को 13 सितंबर को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया और ट्रांजिट वारंट पर शुक्रवार को हैदराबाद लाया गया।
जेसीपी ने बताया कि इस समूह के काम करने का तरीका यह था कि ये खुद को वैवाहिक वेबसाइट पर फर्जी नामों के साथ भावी दूल्हे के तौर पर दिखाते थे।
वे खुद को विदेश में रहने वाले किसी हाई प्रोफाइल कारोबारी या पेशेवर के तौर पर पेश करते और महिलाओं को निशाना बनाते थे खासकर अपने लिए उपयुक्त जीवनसाथी तलाश रहीं विधवाओं या अकेली रह रही महिलाओं को निशाना बनातेे।
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जैसे ही पीडि़त उनकी जाल में फंसती वे उनसे यह कहकर पैसे ऐंठना शुरू कर देते कि वे उन्हें महंगे उपहार भेज रहे हैं जिसे लेने के लिए पीडि़त को सीमाशुल्क से दावा पेश करने की जरूरत होगी, इत्यादि।