Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नोएडा में नाबालिग बहनों के शव पेड़ से लटके मिले – Sabguru News
Home Breaking नोएडा में नाबालिग बहनों के शव पेड़ से लटके मिले

नोएडा में नाबालिग बहनों के शव पेड़ से लटके मिले

0
नोएडा में नाबालिग बहनों के शव पेड़ से लटके मिले
2 sisters found hanging from tree in Barola village in Noida
2 sisters found hanging from tree in Barola village in Noida
2 sisters found hanging from tree in Barola village in Noida

नोएडा। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में दो नाबालिग बहनों के शव पेड़ से लटके हुए मिले। पुलिस ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि उत्तर प्रदेश में नोएडा के बरोला गांव में एक स्थानीय ने शौच जाते वक्त शवों को लटके हुए देखा। मृतका की पहचान 18 वर्षीय लक्ष्मी और उसकी 14 वर्षीय बहन निशा के रूप में हुई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि प्रथमदृष्टया ऐसा लग रहा है कि यह आत्महत्या का मामला है लेकिन परिजनों का दावा है कि दोनों बहनों की पहले हत्या की गई, उसके बाद उन्हें पेड़ पर लटकाया गया।

उन्होंने कहा कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। हम हत्या और आत्महत्या समेत सभी संभावित कोणों से मामले की जांच कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि परिजनों ने इस अपराध में अपने रिश्तेदार ऋषि, बिल्लू, रवि और रोहित के शामिल होने की शंका जाहिर की है क्योंकि वे अक्सर लड़कियों को प्रताड़ित किया करते थे।

पुलिस ने कहा कि दोनों बहनें बरोला गांव के एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थीं। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनके साथ यौन उत्पीड़न हुआ था या नहीं।