नई दिल्ली/जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा के नजदीक बिना उकसावे के गोलीबारी करते हुए भारत के दो जवानों की हत्या कर दी और उनके शवों को क्षत-विक्षत कर दिया। भारतीय सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी। भारतीय सेना के नॉर्दर्न कमांड ने कहा कि सीमावर्ती जिले पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में यह ‘घृणित घटना’ घटी।
साथ ही भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को ‘सेना की प्रतिष्ठा के विपरीत किए गए इस कार्य के लिए करारा जवाब’ देने की चेतावनी भी दी है।
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि मृतकों में सेना का एक जवान और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शामिल है।
नॉर्दर्न कमांड ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के कृष्णा घाटी सेक्टर में सीमा पर स्थित दो चौकियों को निशाना बनाकर रॉकेट और मोर्टार से हमले किए।
बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना ने सेना की प्रतिष्ठा के विपरीत कार्य करते हुए भारतीय सेना के गश्ती दल के दो जवानों का शव क्षत-विक्षत कर दिया।