इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि उसके कब्जे वाले कश्मीर में भारत की सीमा पार कार्रवाई में उसके दो सैनिक मारे गए।
पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ की एक रिपोर्ट में पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) के हवाले से यह जानकारी दी गई है।
पाकिस्तानी सेना ने अपने सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए भारत के इस दावे को खारिज किया कि यह कार्रवाई ‘सर्जिकल स्ट्राइक्स’ थी।
आईएसपीआर ने भारतीय सेना के सैन्य संचालन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ देर बाद एक बयान जारी कर कहा कि भारत की ओर से सीमा पार से गोलीबारी की गई। आईएसपीआर ने कहा कि गोलीबारी बुधवार देर रात ढाई बजे शुरू की गई जो सुबह आठ बजे तक जारी रही।
बयान में कहा गया कि भारत ने भीमबर, हॉट स्प्रिंग केल और लीप सेक्टरों में एलओसी पर बिना उकसावे के गोलीबारी की और पाकिस्तानी सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की।