Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हरदोई में 2 महिलाओं की सोते समय कटी चोटी – Sabguru News
Home Breaking हरदोई में 2 महिलाओं की सोते समय कटी चोटी

हरदोई में 2 महिलाओं की सोते समय कटी चोटी

0
हरदोई में 2 महिलाओं की सोते समय कटी चोटी

हरदोई। जिले के कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता समेत दो महिलाओं की चोटी कटने का मामला प्रकाश में आया है। बेहोश हो जाने के बाद महिलाओं को 100 नंबर की मदद से कछौना सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

सीएचसी पर तैनात डॉ. मुकेश गुप्ता ने बताया कि साइको के डॉक्टर की मौजूदगी न होने के कारण मरीजों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। वहां इनका संबंधित डॉक्टर द्वारा पूर्ण इलाज किया जाएगा।

जानकारी मिली है कि गांव दीननगर की रहने वाली पूनम (19) पत्नी वीरेंद्र अपने भाई को राखी बांधने मायके आई थी। परिजनों ने बताया कि वह रात में कमरे के अंदर लेटी थी। सुबह चार बजे अचानक उसके चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी। मां जब दौड़कर वहां पहुंची तो देखा कि पूनम की चोटी कटी पड़ी है और वह बेहोश है। पूनम को परिजन सीएचसी ले गए।

चोटी कटने की दूसरी घटना कटियामऊ में हुई। लल्लन चौरसिया की 18 साल की बेटी राजकुमारी कमरे के अंदर लेटी थी। सुबह पांच बजे उसकी चुटिया कटी पाई गई और लड़की बेहोश पड़ी थी।

सीएचसी में होश आने पर राजकुमारी ने बताया कि उसे जुगनू की तरह कोई रोशनी उसे अपने पास आती दिखी और वह बेहोश हो गई। बाल कब कट गए, उसे पता नहीं चला। पीड़िता को देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। मौके पर पहुंचे कोतवाल ने जांच-पड़ताल की। क्षेत्र में इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढें
आखिर कौन है चोटी काटने वाला, क्या है चोटी काटने वाले का सच
फतेहपुर में घर के बाहर बैठी महिला की चोटी कटी
कुशीनगर : राखी बांधने आई महिला की चोटी कटी