Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सिरोही : ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को कुचला, दोनों की मौत – Sabguru News
Home Latest news सिरोही : ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को कुचला, दोनों की मौत

सिरोही : ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को कुचला, दोनों की मौत

0
सिरोही : ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को कुचला, दोनों की मौत
road accident in sirohi
road accident in sirohi

सबगुरु न्यूज-सिरोही। राधिका रेजीडेंसी के पास रविवार शाम को ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोेतवाली पुलिस ने दोनों शवों को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया।

राधिका रेजीडेंसी के निकट रविवार शाम को ट्रक के आगे मोटरसाइकिल जा रही थी। मोटरसाइकिल फिसल गई और ट्रक के नीचे आ गई। इससे मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवकों पर से ट्रक निकल गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

एक मृतक की शिनाख्त कृष्णगंज निवासी धर्माराम पुत्र दीताराम गरासिया तथा दूसरे की पाली जिले के सांडेराव के सिंदरू निवासी पिंटाराम पुत्र हंसाराम के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर एसआई भवानीसिंह के साथ पुलिसकर्मी पहुंचे।

उन्होंने शवों को सिरोही ट्रोमा सेंटर भेजा। पुलिस ने नाकाबंदी करवाकर तीन बत्ती चैराहे से दुर्घटना कारित करने वाले ट्रक को पकडकर उसमें बैठे चालक को पकड लिया है।