उधमपुर/जम्मू। जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले की लाटी तहसील में सोमवार को बड़ा बस हादसा हुआ। तहसील में मरोठी इलाके में यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे 20 लोगों की मौत हो गई तथा 40 यात्री घायल हो गए।
घायलों को लाटी के प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को चनैनी के उप जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। कुछ घायलों को उधमपुर के जिला अस्पताल भी भेजा गया है।
हादसा सुबह उस समय हुआ जब जखैड जम्मू के बीच चलने वाली एक बस से मरोठी के पास ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। असंतुलित होकर बस गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे बाद उठी चीख पुकार सुनकर आस पास रहने वाले ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा बचाव कार्य में जुट गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने गहरी खाई में से लोगों को बाहर निकाला।
घायलों तत्काल उपचार के लिए लाटी के प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र पहुंचाया गया। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।