Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पाकिस्तान : सूफी दरगाह में 20 लोगों की अत्याचार के बाद हत्या - Sabguru News
Home World Asia News पाकिस्तान : सूफी दरगाह में 20 लोगों की अत्याचार के बाद हत्या

पाकिस्तान : सूफी दरगाह में 20 लोगों की अत्याचार के बाद हत्या

0
पाकिस्तान : सूफी दरगाह में 20 लोगों की अत्याचार के बाद हत्या
20 people killed by mentally ill custodian of a Sufi dargah in Pakistan
20 people killed by mentally ill custodian of a Sufi dargah in Pakistan
20 people killed by mentally ill custodian of a Sufi dargah in Pakistan

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक दरगाह के मानसिक रूप से बीमार गद्दीनशीं और उसके सहयोगियों ने एक परिवार के छह सदस्यों सहित कम से कम 20 लोगों की कथित तौर पर लाठियों से पीटकर और चाकू मारकर हत्या कर दी।

यह घटना कल लगभग आधी रात के समय सरगोधा जिले के एक गांव में मुहम्मद अली गुज्जर की दरगाह पर हुई ।
सरगोधा के उपायुक्त लियाकत अली चट्ठा ने बताया कि ऐसा लगता है कि दरगाह का गद्दीनशीं अब्दुल वहीद गंभर मानसिक विकार से पीडि़त था ।

चठा ने कहा कि दरगाह की देखरेख करने वालों ने जायरीन को पहले कोई नशीली दवा पिलाई और फिर तीन महिलाओं सहित 20 लोगों को छुरा घोंपकर तथा डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

घटना के समय दो महिलाएं और कई पुरूष घायल अवस्था में बच निकलने में सफल रहे। इनमें से एक घायल ने स्थानीय लोगों को सूचित किया फिर पुलिस को सूचित किया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इनकी हालत गंभीर बताई गई है।

सरगोधा अस्पताल के एक चिकित्सक के हवाले से चिकित्सक ने खबर दी है कि पीडि़तों को निर्वस्त्र किया गया और उन पर चाकुओं से वार किया गया।

पुलिस अधिकारी मजहर शाह ने कहा कि अपराध के पीछे का इरादा अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि संदिग्ध पिछले दो साल से अपने शागिर्दों के साथ इलाके में ‘आध्यात्मिक सत्र’ के लिए आया करता था।

चठा ने कहा कि हमने दरगाह की देखरेख करने वालों वहीद और यूसुफ सहित पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। घटना में दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जाती है।

चठा ने कहा कि लोग इस दरगाह पर अपने पाप ‘धोने’ आते हैं और दरगाह की देखरेख करने वालों को अपनी पिटाई करने की इजाजत देते हैं। लेकिन इस मामले में पाप धोने की प्रक्रिया के दौरान जायरीन को पहले नशीली दवा दी गई और छुरा घोंपा गया तथा डंडों से पिटाई की गई।

वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बिलाल के अनुसार एक घायल व्यक्ति ने बताया कि दरगाह के कब्जे को लेकर देखरेख करने वालों के दो गुटों में संघर्ष हो गया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस घटना में एक परिवार के छह सदस्यों सहित दोनों गुटों के 20 लोग मारे गए हैं। बिलाल ने कहा कि हमने इस घटना की सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।

घटना के तुरंत बाद दरगाह पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान छेड़ दिया गया। सरगोधा में अस्पतालों में आपातकलीन स्थिति की घोषणा कर दी गई है।