Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बॉलीवुड में साथी सितारों के साथ पुनर्मिलन का साल रहा 2015 - Sabguru News
Home Entertainment बॉलीवुड में साथी सितारों के साथ पुनर्मिलन का साल रहा 2015

बॉलीवुड में साथी सितारों के साथ पुनर्मिलन का साल रहा 2015

0
बॉलीवुड में साथी सितारों के साथ पुनर्मिलन का साल रहा 2015

2015 was a year of reunited with fellow Bollywood starsमुंबई। बॉलीवुड के लिए यह साल ना केवल बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड और नवोदित प्रतिभाओं के आगमन का रहा, बल्कि इस साल कई अभिनेताओं का निर्देशकों और साथी सितारों के साथ पुनर्मिलन भी हुआ।

2015 में शाहरूख-काजोल की मशहूर जोड़ी, अािनेता-निर्देशक सलमान खान-सूरज बडज़ात्या की हिट जोड़ी और यहां तक कि आज के समय की युवा जोड़ी रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने भी वापसी की।

इसी साल सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और फिल्मकार आर बाल्की ‘चीनी कम’, ‘पा’ के बाद ‘षमिताभ’ में साथ दिखे। फिल्म ‘पा’ में प्रोजेरिया से पीडि़त 12 वर्षीय बच्चे का किरदार निभाने के लिए बच्चन को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला।

Kajol and I are clumsy together : ShahRukh Khan
Kajol and I are clumsy together : ShahRukh Khan

‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन…’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ के बाद अभिनेता-निर्देशक सलमान खान-सूरज बडज़ात्या की जोड़ी ने 16 साल बाद फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ से वापसी की जो इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है।

सलमान ने कहा था कि लोग अलग अलग अभिनेत्रियों के साथ मेरी केमिस्ट्री के बारे में बातें करते हैं लेकिन मेरा मानना है कि निर्देशक-अभिनेता की केमिस्ट्री काफी अहम होती है। अगर निर्देशक के साथ मेरी केमिस्ट्री अच्छी नहीं है तो यह अन्य अभिनेत्रियों के साथ भी बेहतर नजर नहीं आएगी।

‘बजरंगी भाईजान’ के सितारे ने कहा कि सूरज और मेरे बीच बेहतर समझ है और वह जो भी कहने की कोशिश करते हैं मैं उसे समझता हूं।

2010 में आई ‘माई नेम इज खान’ के पांच साल बाद ‘दिलवाले’ से शाहरूख, काजोल की हिट जोड़ी ने वापसी की, तो 2013 में ब्लॉकबस्टर ‘ये जवानी है दिवानी’ के बाद ‘तमाशा’ से रणबीर और दीपिका ने वापसी की और ‘रामलीला’ के बाद संजय लीला भंसाली, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की तिकड़ी ने ‘बाजीराव मस्तानी’ से वापसी की।