Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हुंडई की नई कार 'ऑल न्यू एक्सेंट' में क्या हैं खास जानिए - Sabguru News
Home Business Auto Mobile हुंडई की नई कार ‘ऑल न्यू एक्सेंट’ में क्या हैं खास जानिए

हुंडई की नई कार ‘ऑल न्यू एक्सेंट’ में क्या हैं खास जानिए

0
हुंडई की नई कार ‘ऑल न्यू एक्सेंट’ में क्या हैं खास जानिए
2017 Hyundai xcent facelift launched in india, price start at Rs 5.38 lakh

2017 Hyundai xcent facelift launched in india, price start at Rs 5.38 lakh

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भारतीय बाजार में ‘ऑल न्यू एक्सेंट’ लांच किया।

हुंडई ने नए उन्नत फीचर्स से लैस इस कार को ‘द स्टाइलिश फैमिली सेडान’ नाम दिया है।(VIDEO: सच्चे प्यार के लिए ये जरूर देखें) इसकी एक्स शोरूम कीमत साढ़े पांच लाख से साढ़े आठ लाख रुपये रखी गई है।

एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाईके कू ने बताया कि ऑल न्यू एक्सेंट’ युवा और आधुनिक भारतीय परिवार के लिए स्टाइलिश फैमिली सेडान का प्रतीक है।

2014 से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में 2.5 लाख से ज्यादा कारों की बिक्री के साथ हमें पूरा भरोसा है(VIDEO: नौजवान क्यों जाते है GOA घूमने) कि ‘ऑल न्यू एक्सेंट’ अपने सेगमेंट में एक नए बेंचमार्क का निर्माण करेगा, जो कि हुंडई अनुभव की पेशकश करेगा।

कंपनी ने बताया कि ‘ऑल न्यू एक्सेंट’ मेड इन इंडिया उत्पाद है,(VIDEO: मिलये बच्चो के आतिफ से या उनसे भी खतरनानक, हंसी नहीं रुकेगी) जिसे सुविधा, स्टाइल और प्रीमियम लुक को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

नई एक्सेंट में पहले से कहीं शक्तिशाली और कुशल 1.2 लीटर डीजल इंजन लगा है तथा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है। इस में नई ग्रैंड आई-10 वाला 1.2 लीटर का 3-सिलेन्डर डीजल इंजन मिलेगा,(VIDEO: चौटी काटने वाला कौन- एलियन | चुड़ैल | तांत्रिक) इसकी पावर 75 पीएस और टॉर्क 190 एनएम है। एक्सेंट के पेट्रोल वर्जन में मौजूदा मॉडल वाला 1.2 लीटर का इंजन मिलेगा, इसकी पावर 83 पीएस और टॉर्क 114 एनएम है।

हुंइई की नई पेशकश ‘ऑल न्यू एक्सेंट’ का मुकाबला मुख्य रूप से मारुति स्विफ्ट डिजायर, होंडा अमेज, फोर्ड फीगो एस्पायर, फॉक्सवेगन एमियो और टाटा टिगॉर से होगा।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE