![आईपीएल : नीलामी प्रक्रिया फरवरी अंतिम सप्ताह के लिए टली आईपीएल : नीलामी प्रक्रिया फरवरी अंतिम सप्ताह के लिए टली](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/02/ipl.jpg)
![2017 IPL auction delayed until late February](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/02/ipl.jpg)
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सत्र के लिए 4 फरवरी को होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया को अंतिम सप्ताह के लिए टाल दिया गया है।
गत नवम्बर में आईपीएल संचालन परिषद ने आईपीएल-2017 टूर्नामेंट को 5 अप्रेल से 21 मई तक करने का फैसला किया था।
उस समय खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख अस्थायी तौर पर 4 फरवरी तय की गई थी लेकिन यह तारीख इस साल के शुरू में उसी समय खारिज हो गई थी जब उच्चतम न्यायालय ने बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को बर्खास्त कर दिया था और बोर्ड के शेष पदाधिकारियों की योग्यता को लेकर कई शर्तें लगा दी थीं।
बोर्ड प्रबंधन 4 फरवरी को नीलामी के लिए तैयार था लेकिन सर्वोच्च अदालत द्बारा प्रशासकों की नियुक्ति में विलम्ब के कारण आईपीएल के फैसलों में भी विलम्ब हो गया।
हालांकि बीसीसीआई ने नीलामी की तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन संभावना है कि यह 20 से 25 फरवरी के बीच हो सकती है।