ज्यूरिख। साल 2022 में होने वाला फीफा विश्वकप 21 नवंबर से शुरू होगा। इसका फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा। अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (फीफा) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।
फीफा की इस घोषणा के इस विश्व कप की अवधि मात्र 28 दिनों की होगी और 32 देशों के यह वैश्विक टूर्नामेंट वर्ष 1998 के बाद से सबसे कम अवधि में होने वाला विश्वकप बन जायेगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले वर्ष 2014 में ब्राजील में सम्पन्न फीफा विश्वकप 31 दिनों में आयोजित किया गया था।
यह टूर्नामेंट अमूमन जून और जुलाई में खेला जाता है लेकिन तब खाड़ी देशों में काफी गर्मी रहती है और इससे बचने के लिए इसके समय में बदलाव किया गया। कतर को मेजबानी सौंपने का फैसला 2010 में किया गया था।
स्विस जांच एजेंसियां इसके अलावा रूस में 2018 में होने वाले टूर्नामेंट की बोली प्रक्रिया की जांच कर रहे हैं कि क्या इस दौरान रिश्वत दी गई। फीफा अधिकारियों ने कहा था कि यदि भ्रष्टाचार के स्पष्ट सबूत पाए जाते हैं तो इन दोनों देशों की मेजबानी छीनी जा सकती है।