

अजमेर। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता के बीसवां दिन चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर में क्वार्टर फाईनल दौर के तीन मैच खेले गए।
गुरूवार सुबह 7 बजे वार्ड 26ए और वार्ड 34बी के बीच मैच हुआ। 26ए ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। टीम 34बी ने 15.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 101 रन बनाए। टीम 34बी के घनश्याम ने 43 रन व विश्वास ने 26 रनों का योगदान दिया। टीम 26ए के अर्जुन व आयुश ने 3-3 विकेट लिए।
टीम 26ए ने बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य को मात्र 13.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 105 रन बनाकर मैच में विजय हासिल की। टीम 26ए के अर्जुन ने नाबाद 63 रन व आयुश ने नाबाद 20 रनों का योगदान दिया। टीम 34बी के लोकेश ने 2 विकेट लिए। टीम 26ए का अर्जुन मैन ऑफ द मैच रहा। इस जीत के साथ टीम 26ए प्रतियोगिता के सेमी फाईनल में पहुंच गई।

दूसरा मैच 11 बजे वार्ड 24बी और वार्ड 32ए के बीच मैच हुआ। 32ए ने टॉस जीता तथा पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। टीम 24बी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 219 रन बनाए। टीम 24बी के हितेश ने शतकीय पारी खेलते हुए 114 रन व रूपेन्द्र ने 55 रनों का योगदान दिया। टीम 32ए के दीपक व मनीष कजोत ने 2-2 विकेट लिए।
टीम 32ए लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.4 ओवर में 117 रन बनाकर ऑल आउट होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। टीम 32ए के हिमांशु ने 60 रन बनाए। टीम 24बी के हितेश व किशोर ने 3-3 विकेट लिए। टीम 24बी का हितेश पाखरोट मैन ऑफ द मैच रहा। टीम 24बी प्रतियोगिता के सेमी फाईनल में पहुंच गई।

तीसरा मैच अपरान्ह 3 बजे वार्ड 41ए और वार्ड 38ए के बीच खेला गया। 41ए ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। टीम 38ए 18.2 ओवरों में 135 रन बनाकर आल आउट हो गई। टीम 38ए के मनीष जांगीड ने 37 रन व गुलशन ने 31 रन व धीरज ने 25 रनों का योगदान दिया। टीम 41ए के नरेन्द्र ने 4 विकेट व शुभम ने 3 विकेट व रिषभ ने 2 विकेट लिए।
टीम 41ए ने बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 136 रन बनाए तथा सेमीफाईनल में प्रवेश किया। टीम 41ए के राजेश ने 32 रन व रिषभ ने 41 रनों का योगदान दिया। टीम 38ए के मनीष जांगिड ने 3 विकेट व धीरज ने 1 विकेट लिए। टीम 41ए का रिषभ मैन ऑफ द मैच रहा।
इस अवसर आयोजक महिला एवं बाल विकास मंत्री अनीता भदेल, संयोजक संदीप भार्गव, आनंद सिंह राजावत, दलजीत सिंह, मोहन राजोरिया, कमलेश बुन्देल, गंगा सिंह, हेमंत साखंला, सोहन शर्मा, मुकेश खीची, राजेश घाटे, सत्यनारायण साहू, सत्यनारायण शर्मा, श्याम बाबू वर्मा, गजैन्द्र सिंह, कमलेश मौर्य, देवीशंकर चन्द्रावत,गुलाब सिंह, संजय जूनी, रविन्द्र सिंह जादोन, अमित राव, डी.डी.डाबारा, अशोक सोनी आदि मौजूद थे।