अजमेर। सिंधु दर्शन यात्रा समिति की आेर से 20वीं तीर्थयात्रा में अजमेर से जाने वाला जत्था बुधवार को शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हो गया, जहां से लेह के लिए हवाई मार्ग से रवाना हुआ।
समाज महासमिति के अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी ने बताया कि उनके साथ इस जत्थे में शांता भम्भानी, आईकी$ भम्भानी, एमटी वाावानी, नानकी वाावानी, प्रकाश रामसिंघानी, नानकी रामसिंघानी, प्रतीक रामसिंघानी, जया रामसिंघानी, राजेश रामसिंघानी, लता रामसिंघानी, श्रद्घा रामसिंघानी, नीरज रामसिंघानी, संत कुमार पलानी, मीना पलानी, किशन कुमार पाहुजा, आशा पाहुजा, रमेश कुमार कंजानी, सीमा देवी, सुनीता आसुदानी, महेश आसुदानी, गोवर्धनदास वरिन्दानी, जानकी देवी वरिन्दानी रवाना हुए।
उन्होंने बताया कि लेह में तीन मंजिला तैयार हुए सिंधु भवन का लोकार्पण किया जाएगा। मन्दिर व सिंधु सभ्यता संस्कृति की दीर्घाआें का कार्य निरंतर चलता रहेगा। भवन में संग्रहालय, सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ यात्रियों के लिये कई सुविधाएं भी होगी।
इस अवसर पर पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, महामंडलेश्वर व भीलवाड़ा हरीशेवा धाम के पीठाधीश्वर महंत हसंराम उदासीन, पुष्कर स्थित शांतानद आश्रम के महंत स्वामी हनुमानराम, शादाणी दरबार, रायपुर के सांई युािष्ठर लाल, उल्लाहासनगर वसणशाह दरबार के सांई परमानन्द, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी इन्द्रेश और समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के सौजन्य से प्रकाशित सिनुपति महाराजा दाहरसेन के स्मारक पर फोल्डर का विमोचन भी किया जाएगा।