Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
47वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 22 फिल्मों का चयन – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood 47वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 22 फिल्मों का चयन

47वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 22 फिल्मों का चयन

0
47वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 22 फिल्मों का चयन
22 films selected for47th International Film Festival of India
22 films selected for47th International Film Festival of India
22 films selected for47th International Film Festival of India

नई दिल्ली। गोवा में अगले माह होने वाले 47वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के भारतीय पैनोरमा के फीचर फिल्म श्रेणी के लिए बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर सुल्तान, बाजीराव मस्तानी तथा एयरलिफ्ट और तेलगू फिल्म बाहूबली समेत 22 फिल्मों को चुना गया है।

जाने-माने अभिनेता और निर्देशक राजेन्द्र सिंह बाबू के नेतृत्व में फीचर फिल्मों की जूरी ने 230 योग्य प्रविष्टियों में से 22 फिल्मों का चयन किया है। तेरह सदस्यीय जूरी ने इन फिल्मों के चयन में एक महीने का समय लिया। जूरी ने जी. प्रभा द्वारा निर्देशित संस्कृत फिल्म इष्टि की भारतीय पैनोरमा 2016 की उद्घाटन फीचर फिल्म के लिए चुना गया है।

इनके अलावा जाने-माने वृत्तचित्र निर्माता अरविंद सिन्हा की अध्यक्षता वाली गैर फीचर फिल्मों की जूरी ने 198 योग्य प्रविष्टियों में से 21 वृत्तचित्रों का चयन किया है।