Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बठिंडा के वैवाहिक कार्यक्रम में चली गोली, डांसर की मौत – Sabguru News
Home Breaking बठिंडा के वैवाहिक कार्यक्रम में चली गोली, डांसर की मौत

बठिंडा के वैवाहिक कार्यक्रम में चली गोली, डांसर की मौत

0
बठिंडा के वैवाहिक कार्यक्रम में चली गोली, डांसर की मौत
Bhatinda : 22 year old pregnant dancer shot at stage for rejecting to perform with groom brother
Bhatinda  : 22 year old pregnant dancer shot at stage for rejecting to perform with groom brother
Bhatinda : 22 year old pregnant dancer shot at stage for rejecting to perform with groom brother

बठिंडा। पंजाब के बठिंडा में शनिवार रात में एक वैवाहिक कार्यक्रम में गोली चलने से एक डांसर की मौत हो गई। घटना के वक्त स्टेज पर चार युवतियां डांस कर रही थीं।

जानकारी के अनुसार शहर के आशीर्वाद पैलेस में बरनाला के एक परिवार के लड़की की शादी थी। शादी में स्टेज पर रात में लगभग एक बजे के आसपास चार लड़कियां डांस कर रही थी।

इसी बीच एक युवक हवाई रिवॉल्वर से हवाई फायरिंग करने लगा। लेकिन गोली नहीं चली। सूत्रों के अनुसार जैसे ही युवक ने रिवॉल्वर सीधा किया अचानक गोली चल गई। जो स्टेज पर डांस कर रही युवती को लग गई।

गोली लगते ही युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गोली चलने से पूरे परिसर में अफरा तफरी मच गई। तत्काल पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचते युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाने के साथ ही वैवाहिक कार्यक्रम को सम्पन्न कराया। पुलिस के केस दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।