उधमपुर/जम्मू। चनूनता क्षेत्र में मैटाडोर के खाई में गिर जाने से मैटाडोर में सवार 23 लोग घायल हो गए थे। जिन्हें स्थानीय लोगेा की सहायता से जिला अस्पताल में लाया गया। यहां पर एक व्यक्ति की बिगडती हालत केा देख उसे जम्मू मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार सुबह के समय नगरोटा गांव से उधमपुर की तरफ मैटाडोर सवारियों से बरी आ रही थी कि मैटाडोर जैसे ही चनूनता के पास पहुंची ही थी कि चालक मैटाडोर से नियत्रण खो बैठा था तथा मैटाडोर गहरी खाई में जा गिरी।
जब मैटाडोर में फंसे लोगों ने चिलाना शुरू किया तो उनकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटना स्थल के लिए रवाना हुए तथा घटना स्थल पर पहुंचे तथा बचाव कार्य शुरू कर दिया।
पुलिस को भी सुचित कर दिया गया। इस घटना का पता जिला अस्पताल के सुपरीडेंट को चला तो उन्होंने घटना स्थल की तरफ एंबुलेंस रवाना कर दी। वहीं घायलों को जिला अस्पताल में लाया गया। तरलोचनदत 35 पुत्र गोपीराम निवासी चनूूनता की बिगडती हालत को देख उसे जम्मू मेडिकल कालेज रैफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
ये हुए घायल
रमेश कुमार 36 पुत्र दिनानाथ निवासी चनुनता
परवीन बेगम 30 पत्नी महोम्द हुसैन निवासी पंजगराई
सोहन लाल 24 पुत्र सूरम चंद निवासी सैरमंजला खैल
अशोक सिहं 34 पुत्र सूरम सिहं निवासी चिमला
रेवा कुमारी 21 पुत्री गंर्धव सिहं निवासी चिमबला
सुषमा देवी 30 पत्नी रशपाल सिहं निवासी चनूनता बटटल
सुनिता देवी 36 पत्नी बंसी लाल निवासी बटटल चनूनता
शोकत अली 22 पुत्र अब्दुल खान निवासी मानी
मदन लाल 35 पुत्र प्रेम नाथ निवासी खैल
महोम्द सुलतान 18 पुत्र अब्दूल खान चनुनता
बुलो 17 पुत्र गुलाबदीन निवासी मानी
सत्या देवी 50 पत्नी प्रताभ सिहं निवासी खैल
बंदू देवी 22 पत्नी सुखदेव सिहं निवासी चनूनता
रखान महोम्द 24 पुत्र शाहिद अली निवासी चनूनता
जगदीश चंद्र 45 पुत्र लफो राम निवासी खैल
रानी देवी 35 पत्नी जगदीश चंद्र निवासी खैल
कीकरूराम 45 पुत्र विजूराम निवासी पंजगराई