Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भरतपुर : सुरक्षा गार्ड को घायल कर भागे 23 बाल अपचारी - Sabguru News
Home Rajasthan Bharatpur भरतपुर : सुरक्षा गार्ड को घायल कर भागे 23 बाल अपचारी

भरतपुर : सुरक्षा गार्ड को घायल कर भागे 23 बाल अपचारी

0
भरतपुर : सुरक्षा गार्ड को घायल कर भागे 23 बाल अपचारी
23 teenagers escape from bharatpur prison
23 teenagers escape from bharatpur prison
23 teenagers escape from bharatpur prison

भरतपुर। शहर के जवाहर नगर स्थिति बाल सम्प्रेषण गृह से रविवार दोपहर 23 बालअपचारी सुरक्षा गार्ड को घायल कर तथा बंधक बनाकर फरार हो गये।

पुलिस द्वारा इस दिशा में किये गए प्रयास के बाद इनमें से फरार हुये 17 बालअपचारियों को पकड़ लिया गया जबकि शेष की तलाश के लिए देर रात्रि तक थाना मथुरागेट की पुलिस टीमें सक्रिय रही। घटना के संबंध में देर सांय तक कोई मामला दर्ज नही हुआ।

जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष आलोक शर्मा और एडीएम प्रशासन ओपी जैन सहित विभागीय अधिकारियों ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया तथा पुलिस के आने के बाद इस दिशा में तलाशी अभियान तेज करने पर चर्चा की गई।

पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने बाल सम्प्रेषण गृह के सुरक्षा गार्ड से भी इस बारे में विस्तृत जानकारी ली और घटना के संबंध में जांच कार्य तेज कर दिया। जिला बालकल्याण समिति के अध्यक्ष आलोक शर्मा ने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी देते बताया कि शहर के जबाहर नगर स्थित राजकीय सम्प्रेषण गृह से सुरक्षाकर्मी को घायल कर 23 बाल अपचारी भाग निकले।

मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने पहुचकर धरपकड और तलाशी अभियान का किया संचालन, जिससे देर सांय तक 17 बाल अपचारी पुन: सम्प्रेषण गृह में निरूद्व किये गये 6 अपचारी अब भी फरार।

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष आलोक शर्मा ने बताया कि दोपहर 1 बजे दो अपचारियों ने तबीयत खराब होने की शिकायत की, जिसपर सामान्य चिकित्सालय से नर्सिंगकर्मी ने आकर दो बालकों को ड्रिप चढाई।

सम्प्रेषण गृह में ड्रिप खतम होने की आवाज आने पर जैसे ही सुरक्षाकर्मी विजेन्द्र सिंह ने प्रवेश किया। पूर्व से ही लोहे के पलंग का पाया तोडकर सुरक्षाकर्मी को घायल कर पटक दिया और महिला कर्मियों के साथ हाथापाई करते हुए 23 अपचारी गृह से भागने लगे।

जिनमें से 5 को गेट पर लोगों के सहयोग से पकड लिया और पुलिस को सूचना देते ही पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश के निर्देश पर 4 टीमें गठित की गईं। जिन्होंने मात्र एक घण्टे में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 12 अपचारी निरूद्व कर सम्पेषण गृह में प्रवेश कराया।

अतिरिकत जिला कलक्टर ओपी जैन द्वारा सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढाये जाने हेतु बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक नवल खान को निर्देश प्रदान किये। मथुरा गेट थानाधिकारी द्वारा देर सांय तक गठित 4 मोबाईल टीमों से तलाष अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर किशोर बोर्ड के सदस्य श्यामवीर सिंह, बाल कल्याण समिति सदस्य देवेन्द्र गुर्जर, मंजू आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here