मुंबई। फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के मोबाइल फोन पर कथितरूप से धमकी भरा संदेश भेज कर जबरन वसूली का प्रयास करने वाले आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में किया गया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 23 वर्षीय आरोपी प्रवीण कुमार प्रधान पेशे से एक होटल में बैरा है। अपने आप को अंडरवर्ल्ड से जुड़ा बताकर माधुरी दीक्षित और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी देने वाले प्रधान को पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया था।
दीक्षित के निजी सहायक ने पुलिस को बताया था कि 25 नवंबर को तड़के तीन बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने माधुरी को धमकी भरे चार संदेश मोबाइल पर भेजे थे। इसके बाद आरोपी लगातार तीन दिन तक धमकी भरा संदेश माधुरी को भेजता रहा।
एक संदेश में आरोपी प्रधान ने अपने आप को छोटा राजन गिरोह से जुड़ा हुआ बताया था। पुलिस ने गुरूवार को प्रधान को एक होटल से गिरफ्तार कर जब पूछताछ शुरू की तब उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस अब यह खोज कर रही है कि कहीं प्रधान सच में किसी गिरोह से जुड़ा हुआ तो नहीं है या फिर उसने सिर्फ डराने के लिए ऎसी बात कही थी।