बाल्टीमोर। वाशिंगटन डीसी के बाहर एक एम्यूजमेंट पार्क में रोलर कोस्टर के अचानक 30 मीटर उपर हवा में रूक जाने से 24 यात्री वहीं फंसे रह गए। इस पार्क में ‘कोबरा रोल’, ‘साइडविंडर लूप’ एवं ‘काउंटलेस स्विफ्ट रिर्वसल्स’ जैसी राइड भी हैं।
प्रिंस जॉर्ज काउंटी फायरईएमएस के प्रवक्ता मार्क ब्रैडी ने ट्विटर पर जानकारी दी कि शाम करीब साढ़े पांच बजे मैरीलैंड के लार्गो में सिक्स फ्लैग्स अमेरिका पार्क के झूले में सवार लोग वहीं फंसे रह गए।
जोकर जिंक्स झूले की कारें जमीन से 30 मीटर उंचाई पर रूक गई थीं। ब्रैडी ने बताया कि बाद में दमकल विभाग के कर्मियों ने लोगों को बचाया।
‘सिक्स फ्लैग्स अमरीका’ ने अपने बयान में कहा कि लोगों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और राइड को गहन जांच के बाद ही खोला जाएगा। अगस्त 2014 में इसी राइड पर करीब दो दर्जन लोग लगभग पांच घंटे के लिए फंसे रह गए थे।