बीजिंग। उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत की एक कोयला खान में पानी भर जाने के बाद करीब 24 कर्मचारी वहां फंस गए।
दरअसल, जिस समय यह घटना घटित हुई उस समय जियांगजियावन कोयला खान में 247 लोग काम कर रहे थे। अब तक 223 लोगों को निकाला जा चुका है जबकि 24 अन्य फंसे हुए हैं।
कोयला खान का स्वामित्व दातोंग कोल माइन समूह के पास है और इसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता नौ लाख टन की है।
जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि खोदे जा चुके हिस्से में पानी जमा होने लगा था और फिर यह खदान ही पानी से भर गई।
गौरतलब है कि इसमें फंसे हुए 24 लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत अभियान जारी है।