कटनी। लोगों से तरह-तरह के बहाने बनाकर पहले उनसे काम मांगने तथा बाद में उन्हे रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम लूटने वाली सिवनी की एक 24 वर्षीय युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवती की गिरफ्तारी शहर के ही तीन युवकों की शिकायत पर स्टेशन चौराहा स्थित होटल मोहन पैलेस से की गई।
इस संबंध में उपनिरीक्षक किर्ती शुक्ला ने बताया कि सिवनी जिले के छपारा गांव निवासी एक 24 वर्षीय युवती युवकों के बेशभूषा में रहती थी तथा यहां बरही रोड स्थित एक होटल में रूम किराए से लेकर लोगों को अनोखी ठगी का शिकार बनाती थी।
शुक्ला ने बताया कि उक्त युवती शहर में घूम फिर कर लोगों से नौकरी मांगती थी फिर उन्ही को रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर रकम ऐंठ कर चंपत हो जाती थी।
युवती कुछ समय पूर्व युवकों की वेशभूषा में कटनी आई और यहां स्टेशन चौराहा स्थित होटल मोहन पैलेस में ठहरी। जहां उसे आसानी से रूम भी मिल गया।
बताया जाता है कि युवती ने गतदिवस शहर के ही एक युवक से नौकरी लगवाने मदद मांगी। जिस पर युवक अपने दो दोस्तों के साथ सुरक्षाकर्मी की नौकरी दिलाने उसे साइड पर ले गया।
जहां पहुंचते ही युवती युवकों पर रेप करने का झूठा आरोप लगाते हुए 100 डायल करते हुए पुलिस बुलाने लगी। जिससे युवक घबरा गए और वहां से भाग कर सीधे कुठला थाने पहुंचे और युवती के थाने पहुंचने के पहले पुलिस को सब कुछ सच बता दिया।
युवकों से पूछताछ के बाद पुलिस ने होटल मोहन पैलेस में छापा मारकर युवती को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि इसके पूर्व युवती जबलपुर के किसी ठेकेदार को इसी तरह से ठगने के बाद कटनी आई थी।
पुलिस ने उसके विरूद्ध धारा 384, 389 के तहत मामला दर्ज किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जिसमें ठगी के कई अन्य मामलों से भी पर्दा उठ सकता है।