इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी कबायली इलाके कुर्रम एजेंसी के एक बाजार में शुक्रवार को दोहरे बम विस्फोट में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए।
जियो न्यूज की खबर के मुताबिक, पहला विस्फोट पाराचिनार के तुरी बाजार में उस समय हुआ, जब लोग इफ्तार और ईद के लिए खरीद-फरोख्त में व्यस्त थे, जिस दौरान उनके बीच एक हथगोला आकर गिरा और उसमें विस्फोट हो गया।
दूसरा विस्फोट तब हुआ, जब बचाव के लिए कुछ लोग भागने लगे और कुछ घायलों की मदद करने लगे। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, दूसरा विस्फोट फिदायीन प्रकृति का लगता है, लेकिन इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
दोहरे विस्फोट की सूचना के फौरन बाद सेना तथा सुरक्षाबल घटनास्थल पर पहुंच गए। विस्फोट के सभी पीड़ितों को स्थानीय अस्पतालों तथा नजदीकी शहरों के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
सेना ने कहा कि गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को विमान से पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के सबसे बड़ा शहर पेशावर ले जाया गया है।
स्थानीय मीडिया ने अस्पताल सूत्रों के हवाले से कहा है कि हमलों में घायल 100 से अधिक लोगों में कम से कम 30 की हालत नाजुक है।
इंटर-सर्विसिस पब्लिक रिलेशंस ने कहा कि पाराचिनार में बचाव कार्य में सेना के दो हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है। अब तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।