अजमेर/लखनऊ/इटावा। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की मुस्लिम महिला सम्मेलन में भाग लेने अजमेर जा रही महिलाएं बुधवार सुबह सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी। यह हादसा इटावा के आईटीआई चैराहा पर कृष्णा मार्बल के पास हुआ।
यह हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक ने बस को ओवरटेक किया। बस चालक उसे बचाने में अनियंत्रित होकर गलत साईड खड़ा एक टैंकर में जा भिड़ा। बस में सवार 25 महिलाएं समेत अन्य लोग घायल हो गए।
सभी को उपचार के लिए मुख्यालय के डा भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। जबकि तीन की हालत गंभीर है। चिकित्सकों ने गंभीर रुप से घायल हाफिज सईद, चालक संजय व एक अन्य को सैफई रेफर किया है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) से जुड़ा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से आजाद पार्क, अजमेर में तीन दिसंबर को मुस्लिम महिला सम्मेलन आयोजित है। जिसमें देश भर से करीब 7000 से अधिक मुस्लिम महिलाएं हिस्सा ले रही हैं।
आरएसएस प्रचारक मैहरध्वज व शाबाना आजमी की अगुवाई में सभी महिलाएं राजधानी से मंगलवार रात को अजमेर जा रही थींे। शाबाना ने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने के लिए बाराबंकी, उन्नाव, गोंडा, सीतापुर, कानपुर से कुल 58 महिलाएं बस में सवार थीं।
हादसे में संघ प्रचारक मैहरध्वज के हाथ टूट गया है जबकि शरीर के कई हिस्से में काफी चोटें आयी है। हादसे में अशफाक, मशरूर, रहनूमा, बेगम आजम, हमिदा, नाजिमा, शबनम, नाहीद समेत 25 महिलाएं घायल हैं।
शाबाना ने बताया कि हादसे के बाद 100 नंबर के अलावा 108 पर कई बार कॉल किया लेकिन कोई जवाब ना मिलने से वो आहत हुयीं। एक एम्बुलेस आया और भीषण हादसा देखकर चला गया। राहगिरों व संघ से जुड़े लोगों ने काफी मदद की।