जयपुर। राजधानी जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में इस बार दो किन्नरों ने भी अपने नाम शामिल करने के लिए आवेदन किया है।
इस समय मतदाता सूची में संशोधन का काम चल रहा है और समूचे राज्य में जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र समेत 26 किन्नरों ने अपने नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए आवेदन किए हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों राज्य में हुए किन्नरों के राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के अलावा राजस्थान से भी सैंकड़ों किन्नरों ने हिस्सा लिया था।
राज्य में पहली बार मतदाता सूची में किन्नरों के नाम शामिल करने का फैसला किया गया है। राजस्थान के जिन विधानसभा क्षेत्रों से किन्नरों ने सूची में नाम के लिए आवेदन किया है उसमें सबसे ज्यादा पांच आवेदन दौसा व राजसमंद जिले से पांच-पांच किन्नरों के आवेदन हैं।
दौसा जिले की महूआ विधानसभा से पांच जबकि राजसमंद जिले में नाथद्वारा से चार व भीम विधानसभा क्षेत्र से पांच किन्नरों ने मतदाता सूची में नाम शामिल करने का आवेदन किया है।
इसके अलावा पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र से तीन,बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से तीन व जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र से तीन आवेदन आए हैं।
जयपुर के हवामहल व उदयपुर के मावली से दो-दो तथा नसीराबाद,डीग व सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक-एक किन्नर ने मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने के लिए आवेदन किया है।