काहिरा। मिस्र-यूरोप के एक पुरातत्व मिशन को मिस्र की देवी सेखमेट की 27 प्राचीन मूर्तियां मिली हैं। मिस्र के प्राचीन वस्तुओं के मंत्रालय ने कहा है कि ये मूर्तियां मिस्र के लक्जर शहर के पश्चिमी किनारे पर स्थित फैरोनिक किंग एमेनहोटेप तृतीय मंदिर के पास पाई गईं।
सुप्रीम काउंसिल ऑफ एंटीक्वीटीज (प्राचीन कालीन वस्तुएं) के महासचिव मुस्तफा वजीरी ने कहा कि सभी मूर्तियां काले ग्रेनाइट की बनी हैं और इन सभी की अधिकतम ऊंचाई दो मीटर के करीब है।
वजीरी ने कहा कि इन मूर्तियों में से कुछ में देवी सेखमेट सिंहासन पर बैठी हुई मुद्रा में हैं और उनके बाएं हाथ में जीवन का प्रतीक चिन्ह है। वहीं कुछ मूर्तियों में वह खड़ी हुई मुद्रा में हैं।
विभाग के प्रमुख हौरिग सौरोजियन ने कहा कि जमीन की ऊपरी परतों में मिली मूर्तियां सही अवस्था में पाई गई हैं, जबकि निचली परत से बरामद मूर्तियां खराब अवस्था में हैं।
उन्होंने कहा कि अब इन मूर्तियों के संग्रह के लिए साफ-सफाई और संरक्षण का काम किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें प्रदर्शित किया जाएगा।