विशाल सुथार
खिंवाड़ा। खिंवाड़ा कस्बे समेत समूचे अरावली क्षेत्र में बारिश नहीं होने के चलते ग्रामीण नित नए जतन कर रहे हैं। शनिवार शाम को कस्बे में ढोल नगाडों की गूंज के बीच बालाजी के लिए 282 किलो का रोट चढ़ाया गया।
इससे पहले बालाजी महाप्रसादी स्थल से एक भव्य वरघोडा निकाला गया। वरघोडा बस स्टेंड, मेन बाजार, मुख्य बाजार, रावला चौक होते हुए मंदिर जाकर संपन्न हुआ। वरघोडे में गैर नृतक नाचते गाते चल रहे थे। महिलाएं मंगल गान कर रहीं थी।
इस अवसर पर ओमप्रकाश माली, रोकड़चंद सेवग, रानी उप प्रधान किशोरसिंह राजपुरोहित, पूर्व उप जिला प्रमुख तेजाराम चौधरी, उदाराम चौधरी, राजेश सोनी, खिंवाड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष श्रीपाल वैष्णवख् विक्रम सिंह उदावत, जोधराज जैन, हीरालाल जैन, हीरालाल मेवाडा समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।