वेलिंगटन। बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एकदिवसीय में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली। न्यूजीलैंड ने पहला मैच 159 रनों से जीता था।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 282 रनों का लक्ष्य रखा था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 46.3 ओवरों में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर ने 98 रन, उस्मान ख्वाजा ने 50 रन, मिचेल मार्श ने नाबाद 69 रन व जॉन हेस्टिंग ने नाबाद 48 रन बनाये। न्यूजीलैंड की तरफ से मिशेल सैंटनर ने 3, मैट हेनरी ने 2 और ट्रेंट बोल्ट ने 1 विकेट लिया।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मार्टिन गुप्टिल और कप्तान बैंडन मैकुलम ने तेज शुरुआत करते हुए 4.2 ओवरों में 35 रन जोड़ दिये। इसी स्कोर पर मैकुलम को बोलैंड ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद गुप्टिल और विलियमसन ने स्कोर को 88 रन तक पहुंचाया।
इसी स्कोर पर गुप्टिल 31 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए हेनरी निकोलस भी कुछ कास नहीं कर सके और 95 रन के कुल स्कोर पर 4 रन बनाकर तीसरे विकेट के रुप में आउट हो गए। इसके बाद इलियट और विलियमसन ने टीम को स्कोर डेढ़ सौ के पार पहुंचाया।
158 को कुल स्कोर पर विलियमसन 60 रन बनाकर चौथे विकेट के रुप में आउट हुए। हालांकि इसके कुछ देर बाद इलियट भी 32 रन बनाकर 164 के स्कोर पर चलते बने। इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 281 रनों का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 3 व बोलैंड, जम्पा और मार्श ने 2-2 विकेट लिया।
जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 46.3 ओवरों में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर ने 98 रन, उस्मान ख्वाजा ने 50 रन, मिचेल मार्श ने नाबाद 69 रन व जॉन हेस्टिंग ने नाबाद 48 रन बनाए।