सिरोही। जिले भर में तीन दिन से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। रात करीब दो बजे से सिरोही जिले के अधिकांश इलाकों में रिमझिम बारिश का दौर जारी है।
सिरोही नियंत्रण कक्ष के अनुसार रविवार सवेरे आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटों में रेवदर में पौने चार इंच बारिश दर्ज की गई है। माउण्ट आबू में 57 मिलीमीटर, आबूरोड में 56, 39 मिलीमीटर और शिवगंज में 1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इधर बारिश के कारण सिरणवा और अर्बुदांचल की पहाडियों पर हरियाली छा गई है। माउण्ट आबू और सिरोही में कई स्थानों पर पहाडियों पर झरने बहने शुरू हो गए हैं।
माउण्ट आबू में शनिवार रात को रिमझिम बारिश के कारण गोरा छपरा क्षेत्र में एक मकान का करीब 10 से 15 फीट लम्बाई का हिस्सा गिर गया। इस हादसे के दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था।